About Icchapurti Yatra
About Icchapurti Yatra

आपका स्वागत है

इच्छापूर्ति ज्ञान विज्ञान समाधान यात्रा

(अंधविश्वास दुनिया का सबसे बड़ा अभिशाप है)

इच्छापूर्ति ज्ञान विज्ञान समाधान यात्रा पूरे देश में ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई जा रही है गांव की छुपी हुई प्रतिभाओं को खोजने के लिए यह यात्रा चली हुई है. हमारा भारत देश प्रतिभाशाली बच्चों व महिलाओं से भरा हुआ है लेकिन साधन संपन्नता की कमी के कारण प्रतिभाएं निखर नहीं पाती है.

आज यात्रा आपके गांव पहुंची है इस यात्रा में बच्चों और महिलाओं की एक प्रतियोगिता का आयोजन आपके गांव में किया जा रहा है. जिसमें 8 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों की एक प्रतियोगिता कराई जाएगी और महिलाओं की दूसरी प्रतियोगिता कराई जाएगी इस प्रतियोगिता में आप सभी हिस्सा लें और अपनी छुपी हुई प्रतिभा का परिचय दें ताकि आश्रम के द्वारा चलाई जा रही है यात्रा उन प्रतिभाशाली बच्चों को उचित इनाम दे सके और उन महिलाओं को भी उचित सम्मान के साथ इनाम देंगे जो प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आएंगे.

उनको इनाम के साथ सम्मान भी दिया जाएगा इसके बाद में हरगांव से जो प्रतिभाएं होंगी उनका एक कार्यक्रम जिला स्तर पर किया जाएगा जिसमें वहां पर जो प्रथम द्वितीय और तृतीय बच्चे आएंगे उनकी पूरी शिक्षा का खर्चा इच्छापूर्ति ज्ञान विज्ञान समाधान आश्रम व संत सुरक्षा मिशन वहन करेगा/

और जो महिलाएं जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय तृतीय आएंगी उनको नकद इनाम प्रथम को ₹100000 द्वितीय को ₹51000 तृतीय को ₹21000 नगद राशि दी जाएगी.

जिला स्तर के बाद प्रदेश स्तर पर उन सभी की प्रतियोगिता होगी जिसमें जो प्रदेश स्तर में बच्चे प्रथम द्वितीय और तृतीय आएंगे उन सभी की पढ़ाई के साथ साथ रहने खाने और बाकी सभी खर्चे संस्था करेगी और जो महिलाएं प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान पर आएगी ₹500000 नगद द्वितीय स्थान पर महिला आएगी उनको ₹400000 नगद पुरस्कार और जो तृतीये स्थान पर आएगी उनको ₹300000 नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

उसके बाद देश स्तर पर एक प्रतियोगिता कराई जाएगी इस प्रतियोगिता में जो भी बच्चा प्रथम स्थान पर आएगा बच्चे की पढ़ाई खाने-पीने का खर्च के साथ-साथ ₹1100000 रुपए नकद उनके परिवार को सम्मान दिया जाएगा द्वितीय स्थान पर जो बच्चा आएगा उसके परिवार वालों को ₹1000000 नगद सम्मान दिया जाएगा और तृतीय स्थान पर भी बच्चा आएगा उनके परिवार को ₹900000 नगद सम्मान दिया जाएगा

इसी प्रकार महिलाओं की प्रतियोगिता में देश स्तर पर जो महिला प्रथम स्थान पर आएगी उनको ₹1100000 रुपए नकद सम्मान दिया जाएगा द्वितीय स्थान पर जो महिला आएंगी उनको ₹1000000 नगद सम्मान दिया जाएगा और तृतीय स्थान पर जो महिला आएंगी उनको ₹900000 नगद सम्मान दिया जाएगा इसलिए आप सभी से अपील है कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या मैं पहुंच कर प्रतियोगिता में हिस्सा लें और सहभागिता प्रमाण पत्र संस्था की तरफ से सभी को दिया जाएगा